Shopping cart

Magazines cover a wide array subjects, including but not limited to fashion, lifestyle, health, politics, business, Entertainment, sports, science,

TnewsTnews
  • Home
  • Entertainments
  • बड़े मियां छोटे मियां और शैतान का टीजर लॉन्च होगा फाइटर के साथ बिग स्क्रीन पर
Entertainments

बड़े मियां छोटे मियां और शैतान का टीजर लॉन्च होगा फाइटर के साथ बिग स्क्रीन पर

Email :57

25 जनवरी को दीपिका पादुकोण, ऋतिक रोशन, करण सिंह ग्रोवर और अनिल कपूर की फिल्म फाइटर सिनेमा घरों में रिलीज होने वाली है और इस फिल्म के साथ ही फिल्म मेकर्स अपनी अपनी फिल्मों के टीजर्स बिग स्क्रीन पर दिखाने वाले हैं और इन फिल्मों में नाम शामिल है बड़े मियां छोटे मियां और शैतान का। 

साल 2024 के पहले महीने जनवरी की मेगा रिलीज के लिए काउंटडाउन शुरू हो चुका है। 25 जनवरी को रितिक रोशन , दीपिका पादुकोण की फाइटर रिलीज होने वाली है और इस फिल्म के लिए एडवांस बुकिंग में ऑलरेडी 5000 टिकेट्स बेची जा चुकी है वह भी टॉप 3 नेशनल चेन्स की जिनमें पीवीआर और सिनेपोलिस शामिल हैं। फाइटर का दर्शक काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं लेकिन कुछ ऐसी फिल्में भी आने वाली है जिनका भी दर्शकों को इंतजार है और जिनकी पहली झलक इस फिल्म के साथ ही दर्शकों को देखने मिलेगी।

क्लोज सोर्सेस और पिंक विला की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट के हिसाब से अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की फिल्म बड़े मियां छोटे मियां का लगभग 1 मिनट 41 सेकंड लंबा टीजर फाइटर के साथ सिनेमा हॉल्स में दिखाया जाएगा। इस टीजर को दिखाने के लिए वासु भगनानी और जैकी भगनानी ने फाइटर फिल्म के मेकर्स के साथ कोई डील नहीं की बल्कि उनकी डील है नेशनल थियेटर चेन्स के साथ जो सिंगल स्क्रीन पर इस टीज़र को दिखाएंगे। 

अब इस फिल्म के साथ बड़े मियां और छोटे मियां इकलौती फिल्म नहीं है जिसका टीजर दिखाया जाएगा बल्कि कुमार मंगत और अजय देवगन भी अपनी फिल्म शैतान के टीज़र के साथ रेडी है और इस फिल्म के टीज़र को भी 25 जनवरी को ही बिग स्क्रीन पर दर्शकों को एक्सपीरियंस करवाया जाएगा। शैतान एक सुपर नेचुरल थ्रिलर मूवी है और इस फिल्म के निर्माता चाहते थे कि यह एक वाइड ऑडियंस की नजरों में आए। ऐसे फिल्म के निर्माता ने भी सिनेमा ऑनर्स के साथ ही कोलैबोरेशन किया है और इसी कोलैबोरेशन के तहत फिल्म के बीच में इस फिल्म के टीज़र को दिखाया जाएगा। 

फाइटर एक अपकमिंग बॉलीवुड फिल्म है इस फिल्म में रितिक रोशन , दीपिका पादुकोण , अनिल कपूर , करण सिंह ग्रोवर , तलत अज़ीज़ जैसे कलाकार दिखाई देंगे। यह कहानी है फाइटर पायलेट्स की जो एक मिशन पर है और इसी मिशन की कहानी को इस फिल्म में दिखाया जाएगा। यह फिल्म 25 जनवरी को सिनेमा घरों में रिलीज होगी। इस फिल्म को डायरेक्ट किया है सिद्धार्थ आनंद ने वही इस फिल्म की बजट की बात की जाए तो लगभग ढाई सौ करोड़ इस फिल्म के निर्माता ने इस फिल्म पर खर्चे हैं। फिल्म की अब तक 5000 टिकट्स एडवांस बुक की जा चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts