Shopping cart

Magazines cover a wide array subjects, including but not limited to fashion, lifestyle, health, politics, business, Entertainment, sports, science,

TnewsTnews
  • Home
  • Entertainments
  • बॉलीवुड कलाकारों की रहस्यमई मौतें, जो अब तक है अनसुलझी पहेली
Entertainments

बॉलीवुड कलाकारों की रहस्यमई मौतें, जो अब तक है अनसुलझी पहेली

Email :40

बॉलीवुड की चकाचौंध से भरी हुई दुनिया आपको बहुत लुभावनी लग सकती है लेकिन बॉलीवुड के पीछे का एक सच है जिसे सब कुछ जानना चाहिए जिसे बड़े-बड़े सितारे स्वीकार कर चुके हैं बॉलीवुड एक बेहद कॉन्पिटिटिव जगह है जहां अपने पैर जमाना हर किसी के बस की बात नहीं है जो लोग माया नगरी मुंबई जाने के बाद फेल हो जाते हैं वह या तो अपने घर लौट जाते हैं या वही कोई और काम करने लग जाते हैं लेकिन जो वापस नहीं लौट पाते वह मौत को गले लगा लेते हैं। 

आज हम जानने वाले हैं ऐसी ही कुछ मौत और ऐसे ही कुछ रहस्यों के बारे में जो सालों से बॉलीवुड में बने हुए हैं। अगर आप इन एक्टर्स को लगभग भूल ही चुके हैं तो इस आर्टिकल में हम आपको उन्हें याद दिलाने वाले हैं ऐसे ही एक्टर्स को जिनकी मौत अब भी अनसुलझी पहेली बनी हुई है।

शुरुआत करते हैं बॉलीवुड के बीते ज़माने के एक्टर और एक्ट्रेस के साथ

1 ) परवीन बॉबी

फोटो यूट्यूब स्क्रीनशॉट

परवीन बॉबी को 60 और 70 के दशक की प्रसिद्ध अभिनेत्रियों में से एक माना जाता था। परवीन बॉबी ही भारत की पहली ऐसी एक्ट्रेस थी जिसे टाइम मैगजीन के कवर पेज पर जगह दी गई थी। परवीन बॉबी अपने मुंबई के घर में मरी हुई पाई गई थीं। कुछ लोगों ने कहा कि उन्होंने आत्महत्या नहीं की है बल्कि उनका मर्डर हुआ है वहीं कुछ लोगों का यह मानना था कि उन्होंने यकीनन आत्महत्या की है क्योंकि वह अपने जीवन से बहुत परेशान थी। काफी समय तक यह केस चलता रहा लेकिन कोई हल नहीं निकला और उसे आत्महत्या का नाम दे दिया गया। आज भी यह एक मिस्ट्री ही है कि आखिरकार परवीन बॉबी जैसी खूबसूरत और सक्सेसफुल एक्ट्रेस ने सुसाइड क्यों किया या अगर उनकी किसी ने हत्या की है तो वह शख्स कौन है। कहा जाता है कि परवीन बॉबी एक मानसिक बीमारी से जूझ रही थीं और इसलिए उन्होंने आत्महत्या जैसा कदम उठाया था।

परवीन बॉबी अकेलेपन से परेशान थी और अपने मुंबई के घर में अकेली ही रहा करती थी। इस एक्ट्रेस को जीवन भर कंट्रोवर्सीज ने घेरे रखा और उनकी मौत भी एक बड़ी कॉन्ट्रोवर्सी बन गयी।

2 ) सिल्क स्मिता

फोटो IMDB

मुझे यकीन है इस आर्टिकल को पढ़ रहे बहुत सारे रीडर्स ने ‘द डर्टी पिक्चर’ मूवी तो जरूर देखी होगी। इस फिल्म का ऊ ला ला ऊ ला ला गाना तो सभी को याद होगा , साथ ही साथ फिल्म में मुख्य किरदार निभाने वाली विद्या बालन भी आप सभी को याद आ गई होंगी। दर्शकों ने इस फिल्म के अंत में इस बात को महसूस किया था कि सिल्क स्मिता जैसा जीवन किसी का नहीं होना चाहिए। सिल्क स्मिता अपनी बोल्ड फिल्मों में एक्टिंग को लेकर जानी जाती थी। उन्होंने 17 साल के करियर में लगभग 450 से ज्यादा फिल्मों में काम किया था लेकिन अंत में वह अकेली रह गई थी। वे डिप्रेशन की शिकार थी और फाइनेंशियल प्रॉब्लम से जूझ रही थी। सिल्क स्मिता बहुत ज्यादा शराब का सेवन करती थी और इन्हीं सब चीजों के बीच एक दिन उनकी आत्महत्या की खबरें सामने आई। सिल्क स्मिता का असली नाम विजयलक्ष्मी था लेकिन वह सिल्क स्मिता नाम से ही जानी जाती थी।

3 )  दिव्या भारती 

फोटो यूट्यूब स्क्रीनशॉट

दिव्या भारती कुछ एक फिल्में करने के बाद ही बॉलीवुड में प्रसिद्ध होने लगी थी। दिव्या भारती को बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेस में से एक माना जाता है। इस खूबसूरत एक्ट्रेस ने अपने ही घर के पांचवें माले से कूदकर अपनी जान दे दी थी। पुलिस ने पूरे मामले की अच्छी तरह छानबीन की और तब यह बात सामने आई कि दिव्या भारती का किसी ने मर्डर किया बल्कि उन्होंने आत्महत्या की थी पर आज भी लोग यह मानते हैं कि दिव्या ने आत्महत्या नहीं की थी बल्कि उनका मर्डर ही हुआ था। गौरतलब है कि दिव्या भारती सिर्फ 19 साल की ही थी जब उन्होंने आत्महत्या की थी।

4 ) जिया खान 

फोटो IMDB

जिया खान की खूबसूरती को देखकर हर किसी को दिव्या भारती की याद आ जाती थी। जब जिया खान ने आत्महत्या की तो अचानक ही यह बातें उठने लगी कि उसने आत्महत्या नहीं की बल्कि जिया का खून हुआ है। जिया के बॉयफ्रेंड सूरज पंचोली पर जिया की हत्या का आरोप लगा था। लोगों का मानना था कि जिया और सूरज के रस्ते में अनबन चल रही थी और जिया का एक अबॉर्शन भी हुआ था। लोगों का मानना था कि उसके बॉयफ्रेंड ने ही उनका कत्ल किया है लेकिन यह मिस्ट्री अब तक बनी हुई है कि जिया खान ने सुसाइड किया था या उनका मर्डर हुआ था। 10 साल की अदालती लड़ाई के बाद अप्रैल 2023 में सीबीआई की स्पेशल कोर्ट ने आदित्य पंचोली को सबूतों के अभाव में इस केस से बरी कर दिया है। 

5 ) सुशांत सिंह राजपूत

फोटो IMDB

सुशांत सिंह राजपूत बॉलीवुड का एक उभरता सितारा थे। पवित्र रिश्ता जैसे शो से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने वाले सुशांत सिंह राजपूत बॉलीवुड में महेंद्र सिंह धोनी की बायोपिक करने से सबसे ज़्यादा फेमस हुए थे। सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून 2020 को आत्महत्या कर ली थी। उनका शव उनके ही घर में छत से लटकता हुआ मिला था। माना जाता है कि सुशांत बहुत मेज़र मेंटल प्रॉब्लम और डिप्रेशन से जूझ रहे थे। दुनिया आज भी सुशांत की मौत से उबर नहीं पा रही है। उनके घर में ना कोई सस्पेक्ट मिला था ना ही कोई ऐसी चीज मिली थी जिससे यह साबित हो सके कि सुशांत ने आत्महत्या की है। सुशांत के शरीर पर अजीब तरह के निशान मिले थे जिसकी वजह से लोगों को यह लगता था कि सुशांत ने आत्महत्या नहीं की है। सुशांत की मौत के पीछे उनकी गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती को वजह माना जा रहा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts