जब से दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की प्रेगनेंसी की न्यूज़ सामने आई है तब से ही रणवीर और दीपिका से जुड़ी हुई कई खबरें सामने आने लगी है। अब एक रिपोर्ट के हिसाब से जल्द ही पिता बनने जा रहे रणवीर सिंह (Ranveer singh) एक साल लंबी पैटरनिटी लीव लेने की तैयारी में है और इस लीव के दौरान
वे पत्नी दीपिका के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करना चाहते हैं।
दीपिका और रणवीर ने 14 नवंबर 2018 में इटली में शादी की थी इन दोनों की शादी उनके फैंस के लिए एक ड्रीम कम ट्रू इवेंट था। इनकी शादी के बाद से ही उनके फैंस उनकी प्रेगनेंसी की न्यूज़ सुनना चाहते थे और आप फाइनली यह सपना भी सच होने वाला है।
एक क्लोस सोर्स के हवाले से खबर मिली है कि दीपिका अपने वर्क कमिटमेंट्स पूरे कर चुकी है और रणवीर सिंह (Ranveer singh) भी 1 साल की छुट्टी लेने के लिए पूरी तरीके से तैयार हैं। दीपिका भी एक लंबी पैटरनिटी लीव लेना चाहती हैं रणबीर ने एक साल की छुट्टी के लिए पहले ही सारे प्लान बना रखे हैं। रणवीर सिंह (Ranveer singh) अब डॉन 3 , शक्तिमान और आदित्याधर की एक्शन फिल्म पूरी करने के बाद ही कोई और फिल्म साइन करेंगे और यह सारी फिल्में अगले साल ही शुरू होगी। यानी इस दौरान में दीपिका और अपने होने वाले बच्चों के साथ ही टाइम स्पेंट करेंगे।
रिसेंटली रणवीर और दीपिका आनंद और राधिका मरचेंट के प्री वेडिंग सेरेमनीज में दिखाई दिए थे। दोनों ही काफी ही स्टनिंग लगे थे। इस डे 2 इवेंट में जहां दीपिका ने सब्यसाची लहंगा पहना था वहीं रणवीर ने एक ब्लैक शेरवानी पहन रखी थी। इस इवेंट में दोनों ने काफी डांस भी किया था। 29 फरवरी को दीपिका और रणवीर ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से एक क्यूट पिक्चर शेयर करते हुए अपनी प्रेगनेंसी न्यूज़ अनाउंस की थी।
इस पिक्चर में दो रंग का उपयोग किया गया है इसके हिसाब से लोग इस बात का अंदाजा लगा रहे हैं कि दीपिका ट्विंस के साथ प्रेग्नेंट है। वहीं दीपिका की ड्यू डेट सितंबर की है।
बॉलीवुड में तो जैसे शादियों और प्रेगनेंसी का सीजन ही चल रहा है। जब से दीपिका की प्रेगनेंसी की न्यूज़ सामने आई है तब से लोग कैटरीना और विकी कौशल की भी प्रेगनेंसी न्यूज़ का इतंज़ार कर रहे हैं। यह सिलसिला शुरू हुआ था अनुष्का शर्मा की सेकेंड प्रेगनेंसी की न्यूज़ के साथ। अनुष्का शर्मा अपने दूसरे बच्चे को जन्म दे चुकी है।
बीते जमाने में एक्ट्रेस शादी करने और बच्चे पैदा करने के बाद अक्सर फिल्मों को कम समय दिया करती थी लेकिन आज के दौर की टॉप हीरोइन आलिया भट्ट , अनुष्का शर्मा ने इन सभी चीजों को गलत साबित किया है। इस लिस्ट में करीना कपूर का नाम भी शामिल है। करीना कपूर दो बेटों की मां है और बॉलीवुड में हम भी काफी सक्रिय हैं। अब दीपिका भी इस लिस्ट में शामिल होने जा रही हैं।