दीपिका पादुकोण और रितिक रोशन की मोस्ट अवेटेड फिल्म 2024 में लांच होने वाली है। इस फिल्म में दीपिका और रितिक रोशन के अलावा अनिल कपूर, करण सिंह ग्रोवर और तलत अज़ीज़ मुख्य भूमिका में नजर आएंगे।
यह एक एक्शन फिल्म होगी जिसे सिद्धार्थ आनंद डायरेक्ट कर रहे हैं और वायाकॉम 18 स्टूडियो और मारफ्लिक्स पिक्चर प्रोड्यूस करने वाले हैं। यह है फिल्म एक पहली भारतीय प्लांड एरियल एक्शन फ्रेंचाइजी फिल्म होने वाली है। इस फिल्म की अनाउंसमेंट 10 जनवरी 2021 की हुई थी , वहीं इस फिल्म की रिलीज डेट 25 जनवरी 2024 है। ढाई सौ करोड़ के बजट में बनी यह फिल्म साल 2024 की मच अवेटेड मूवी होगी और अब इस फिल्म से जुड़ी नई तस्वीर और नई-नई खबरें सामने आने लगी है।
इस फिल्म का पहला गाना 15 दिसंबर को लांच होने वाला है। बता दें की फाइटर फिल्म के डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद ने अपने अकाउंट से ट्वीट करते हुए अपने फैंस को यह जानकारी दी कि शुक्रवार यानी 15 दिसंबर को यह गाना लॉन्च होगा।
Friday the 15th
— Siddharth Anand (@justSidAnand) December 12, 2023
आज यानी 12 दिसंबर को दीपिका पादुकोण ने फिल्म फाइटर का एक पोस्ट अपने अकाउंट से शेयर किया। यह पोस्टर करण सिंह ग्रोवर का था जिसमें वह स्क्वाड्रन लीडर सरताज गिल उर्फ ताज के रूप में दिखाई दिए। इस पोस्टर में करण काफी कूल और हैंडसम दिखाई दे रहे थे। एयर फोर्स की यूनिफार्म और काले चश्मे उन पर काफी जंच रहे थे। पोस्ट शेयर करते हुए दीपिका ने लिखा स्क्वाड्रन लीडर सरताज गिल कॉल साइन: ताज डेजिग्नेशन: स्क्वाड्रन पायलट यूनिट: एयर ड्रैगंस फाइटर फॉरएवर
पिछले हफ्ते इस फिल्म के निर्माता ने न केवल फिल्म का टीजर ड्रॉप किया था बल्कि कैरेक्टर पोस्टर्स भी शेयर किए थे। इन पोस्टर्स में दीपिका , रितिक रोशन और अनिल कपूर के पोस्टर्स शामिल थे। फाइटर की कास्ट में करण सिंह ग्रोवर भी हैं और आज उनका पोस्ट आउट किया गया है।
जैसे ही दीपिका ने करण सिंह ग्रोवर का यह पोस्ट शेयर किया उनके फैंस ने करण के लिए अपना प्यार दिखाना भी शुरू कर दिया। लोग काफी समय से करण के इस रोल का इंतजार कर रहे थे। वही करण सिंह ग्रोवर की पत्नी बिपाशा बसु ने भी अपने पति करण सिंह ग्रोवर के पोस्ट को शेयर किया और लिखा हैंडसम हॉट हबी।
फिल्म फाइटर के बारे में कुछ जानकारियां
फिल्म फाइटर में दीपिका पादुकोण स्क्वाड्रन लीडर मीनल राठौर के किरदार में दिखाई देंगी। वहीं रितिक रोशन स्क्वाड्रन लीडर शमशेर पठानिया उर्फ पैटी का किरदार निभाएंगे और अनिल कपूर इस फिल्म में ग्रुप कैप्टन राकेश जय सिंह उर्फ रॉकी के किरदार में दिखाई देंगे। करण सिंह ग्रोवर के किरदार का नाम तो हम जान ही चुके हैं। इसके अलावा फिल्म में अक्षय ओबेरॉय , संजीदा शेख और तलत अज़ीज़ भी दिखाई देंगे। फाइटर एक एरियल एक्शन फिल्म है जिसे सिद्धार्थ आनंद डायरेक्ट कर रहे हैं। यह फिल्म 25 जनवरी को रिलीज होने वाली है यानी यह फिल्म रिपब्लिक डे वीकेंड पर रिलीज होगी।
लोग दीपिका और रितिक रोशन की जोड़ी को देखने के लिए काफी एक्साइटेड है। यह फिल्म दर्शकों को देशभक्ति के जुनून से भर देगी।