Shopping cart

Magazines cover a wide array subjects, including but not limited to fashion, lifestyle, health, politics, business, Entertainment, sports, science,

TnewsTnews
  • Home
  • Entertainments
  • Kalki 2898 AD Release Date OUT: अमिताभ बच्चन, प्रभास और दीपिका की फ़िल्म कल्की 2898 AD है रिलीज के लिए बिल्कुल तैयार Release date is Out for Deepika, Prabhas And Amitabh Bachchan starrer Film KALKI 2898 AD
Entertainments

Kalki 2898 AD Release Date OUT: अमिताभ बच्चन, प्रभास और दीपिका की फ़िल्म कल्की 2898 AD है रिलीज के लिए बिल्कुल तैयार Release date is Out for Deepika, Prabhas And Amitabh Bachchan starrer Film KALKI 2898 AD

Email :81

प्रभास, दीपिका पादुकोण और अमिताभ बच्चन की अपकमिंग मूवी कल्की 2898 एडी की रिलीज डेट आउट हो चुकी है। इस फिल्म को नाग अश्विन डायरेक्ट कर रहे हैं और यह फिल्म 27 जून को रिलीज होगी।

बॉलीवुड की मच अवेटेड फिल्म कल्की 2898 एडी अपनी रिलीज के लिए बिल्कुल तैयार हो चुकी है और अब फाइनली इसकी रिलीज डेट का बड़ा ही ग्रैंड ऑफिशल अनाउंसमेंट हो चुका है। इस फिल्म को नाग अश्विन डायरेक्ट कर रहे हैं और यह फिल्म 27 जून 2024 में रिलीज होगी। यह एक एपिक साइंस फिक्शन फिल्म है जो काफी समय से लोगों में इंटरेस्ट जगा रही थी और लोगों के मन में एक्सपेक्टशंस पैदा कर रही थी। फिल्म के मेकर्स इस फिल्म का एक नया पोस्टर आउट किया है जिसमें प्रभास दीपिका और अमिताभ बच्चन तीनों दिखाई दे रहे हैं। कैप्शन लिखा है जो द फोर्सज कम टुगेदर फॉर ए बेटर टुमारो ऑन 27-06-2024।

प्रभास की यह साइंस फिक्शन फ्लिक फिल्म पोस्ट अपोकेलिप्टिक वर्ल्ड में फिक्स होगी जहां पर प्रभास भैरव का कैरेक्टर प्ले करेंगे। इस फिल्म में प्रभास के अलावा अमिताभ बच्चन ,कमल हसन , दीपिका पादुकोण , दिशा पाटनी जैसे कई कलाकार मुख्य भूमिका में दिखाई देंगे। ऐसा कहा जा रहा है कि यह फिल्म हिंदू माइथॉलजी से इंस्पायर्ड है। प्रभास फिल्म में कल्की अवतार का रोल प्ले कर सकते हैं या इस अवतार से इंस्पायर्ड रोल प्ले कर सकते हैं। यह कंफर्म हो चुका है कि इस फिल्म में अमिताभ बच्चन अश्वत्थामा का रोल प्ले करेंगे , वहीं दीपिका पादुकोण पदमा की भूमिका को निभाएंगी। 

शुरुआत में यह फिल्म 9 में को सिनेमाघर में रिलीज होने वाली थी लेकिन चुनाव की वजह से अब इस फिल्म को 27 जून तक पोस्टपोन किया जा चुका है। इस फिल्म को अब तक की सबसे एक्सपेंसिव इंडियन फिल्म प्रोजेक्ट माना जा रहा है।

प्रभास इस फिल्म के अलावा कुछ और फिल्मों में काम कर रहे हैं जिनमें डायरेक्टर मारुति की एक हॉरर कॉमेडी फिल्म राजा साहब शामिल है। यह फिल्म अपने प्री प्रोडक्शन स्टेज में चल रही है। वहीं दूसरी तरफ इस फिल्म में मेजर वीएफएक्स का काम भी होने वाला है तो सारे फिल्म निर्माता इसी में जुटे हुए हैं। इसके अलावा इस साल के अंत तक प्रभास संदीप रेड्डी वांगा के साथ एक कॉप एक्शन फिल्म में भी दिखाई देंगे और इसके अलावा वे एक पीरियड फिल्म में भी देखे जा सकते हैं।

अगर दीपिका की बात की जाए तो दीपिका अपने सारे वर्क कमिटमेंट्स को पूरा कर चुकी है और फिलहाल अपनी प्रेगनेंसी को एंजॉय कर रही हैं। कुछ वक्त पहले ही रणबीर से है और दीपिका ने अपनी प्रेगनेंसी की न्यूज़ अनाउंस की थी। वहीं दूसरी तरफ अमिताभ बच्चन भी कुछ फिल्मों की शूटिंग कर रहे हैं साथ ही साथ सोनी एंटरटेनमेंट के शो कौन बनेगा करोड़पति की शूटिंग भी वे जल्द ही शुरू करेंगे।

Top 8 Martial Arts movies: टॉप 8 मार्शल आर्ट मूवी जो मार्शल आर्ट फैंस को जरूर देखनी चाहिए, ये फिल्में जगा देगी आपके भीतर जोश

6 New Releasing Movies in May 2024 | मई 2024 में रिलीज़ होने वाली 6 फ़िल्में

Ranneti : Balakot And Beyond Season 1 Review, रणनीति : बालाकोट एंड बियोंड सीजन 1 रिव्यू , सीरीज में देशभक्ति, पॉलिटिक्स और जुनून को दिखाया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts