Shopping cart

Magazines cover a wide array subjects, including but not limited to fashion, lifestyle, health, politics, business, Entertainment, sports, science,

TnewsTnews
  • Home
  • Web Series
  • Heeramandi Series Review in Hindi: भंसाली की हीरामंडी में न केवल तवायफ़ों की कहानी है बल्कि देशभक्ति का जोश भी जागाती है सीरीज
Web Series

Heeramandi Series Review in Hindi: भंसाली की हीरामंडी में न केवल तवायफ़ों की कहानी है बल्कि देशभक्ति का जोश भी जागाती है सीरीज

Email :156

Know the secret of the story of Heeramandi series and its review, which will attract you.

भंसाली की पहली वेब सीरीज हीरा मंडी द डायमंड बाजार में मनीषा कोइराला, अदिति राव हैदरी, सोनाक्षी सिन्हा, संजीदा शेख, रिचा चड्ढा, शर्मिन सहगल, जेसन शाह, फरदीन खान, अध्ययन सुमन, शेखर सुमन, फरीदा जलाल जैसे कलाकार हैं। इस सीरीज का डायरेक्शंस संजय लीला भंसाली ने किया है वही इस सीरीज को प्रोड्यूस किया है संजय लीला भंसाली और प्रेरणा सिंह ने। यह सीरीज कल से यानी एक मई से नेटफ्लिक्स पर प्रसारित हो रही है।

सीरीज़  में 8 एपिसोड है जिनमें चार 1-1 घंटे के एपिसोड है तो वही अन्य चार पौने पौने घंटे के एपिसोड है। हीरा मंडी द डायमंड बाजार को बनाने का सपना संजय लीला भंसाली 14 साल से देख रहे हैं। शुरुआत में वह इसे एक फिल्म के रूप में बनाना चाहते थे और फवाद खान के साथ माहिरा खान को लीड एक्टर्स के तौर पर कास्ट करना चाहते थे लेकिन उनका सपना अब भारतीय अभिनेता अभिनेत्री ने पूरा किया है और उन्होंने अपने इस सपने को वेब सीरीज के रूप में नेटफ्लिक्स के जरिए दर्शकों के सामने रखा है।

अगर आप भी हीरा मंडी देखने का प्लान बना रहे हैं तो हमारा यह रिव्यू आपको जरूर पढ़ना चाहिए।

हीरा मंडी द डायमंड बाजार संजय लीला भंसाली की पहली की वेब सीरीज है। इस सीरीज को साकार रूप में लाने के लिए भंसाली ने 14 साल का लंबा इंतजार किया है। संजय लीला भंसाली एक जीनियस है और उन्होंने एक बार फिर इस बात को साबित कर दिया है। सीरीज के सेट्स काफी मैसिव हैं और इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि उन्होंने इस सीरीज को लेकर कितना बड़ा ख्वाब देखा होगा। सीरीज में डिटेलिंग पर गज़ब का ध्यान दिया गया है। सीरीज के गाने भी बहुत बेहतरीन है।

Image Credit: IMDB

सीरीज में बेहतरीन डायलॉग है और इन पर खास तौर से ध्यान दिया गया है। सभी कलाकारों ने बेहतरीन ऐक्टिंग की है और खुद को साबित करने की कोशिश भी की है।

सीरीज में मल्लिका जान की भूमिका मनीषा कोइराला ने निभाई है और उनकी परफॉर्मेंस देखकर मुंह से केवल एक ही शब्द निकलता है व्हाट ए परफॉर्मेंस , एक्सीलेंट !

सोनाक्षी ने फरीदन का किरदार निभाया है और लुटेरा के बाद यह एक ऐसी फिल्म है जिसमें उन्होंने अपनी एक्टिंग से सभी को चौकाया है।

सीरीज़ में संजीदा शेख , अदिति राव हैदरी , रिचा चड्ढा जैसी अभिनेत्रियां भी हैं जिन्होंने अपनी भूमिका को बहुत ही बेहतरीन अंदाज मे निभाया है और रिचा चड्ढा की तो अलग से तारीफ की जानी चाहिए। उनका रोल छोटा जरूर है लेकिन दर्शकों को बेहद पसंद आएगा। ऐसा कहा गया था कि पहले रिचा चड्ढा को एक दूसरा और बड़ा रोल ऑफर हुआ था लेकिन उन्हें लज्जो का रोल ही पसंद आया और उन्होंने इस छोटे रोल में ही सभी को आकर्षित किया है।

ताहा शाह ने सीरीज़ में ताजदार ने भी बेहतरीन ऐक्टिंग की है। इसके अलावा फरदीन खान ,शेखर सुमन और अध्ययन सुमन ने भी अपने-अपने रोल को काफी खूबसूरती के साथ निभाया है। सीरीज में काफी अच्छी सपोर्टिंग कास्ट है जिसमें फरीदा जलाल , प्रतिभा जैसे खूबसूरत कलाकार शामिल हैं।

जैसा कि हम सभी जानते हैं कि संजय लीला भंसाली जब भी कोई पेशकश के साथ आते हैं तो वह बेहतरीन होती है। इस बार हीरा मंडी ऑनलाइन लोगों के दिलों पर राज करने की इच्छा में है। संजय लीला भंसाली ने अपने 14 साल का सपना सीरीज के रूप में उतरने की कोशिश की है और वह इसमें सफल भी हुए हैं। दर्शकों को इस वेब सीरीज से काफी उम्मीदें थी और यह उम्मीद है पूरी होती दिख रही है। सीरीज में कुछ ग्लिच भी है लेकिन वह सारे इग्नौरबल हैं। जैसे सीरीज के विजुअल्स पर और काम किया जा सकता था लेकिन यह इग्नोरेबल है।

हीरा मंडी एक ड्रीमी , मैजिकल और एक्सेप्शनल वेब सीरीज है। सब कुछ सीरीज में बहुत ही भव्य है। 

आईएमडीबी पर हीरा मंडी को 10 में से 5.4 की रेटिंग मिली है तो दूसरी तरफ इंडिया टुडे ने इसे 5 में से चार रेटिंग दी है। पिंकविला ने भी हीरा मंडी को 5 में से चार रेटिंग दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts