Shopping cart

Magazines cover a wide array subjects, including but not limited to fashion, lifestyle, health, politics, business, Entertainment, sports, science,

TnewsTnews
  • Home
  • Movies
  • बार-बार रुलाने वाली फिल्म है फाइटर, देश भक्ति के साथ-साथ बहुत सी बातें कहना चाहती है फिल्म फाइटर: मूवी रिव्यू
Movies

बार-बार रुलाने वाली फिल्म है फाइटर, देश भक्ति के साथ-साथ बहुत सी बातें कहना चाहती है फिल्म फाइटर: मूवी रिव्यू

Email :139

सिद्धार्थ आनंद के डायरेक्शन में बनी दीपिका पादुकोण , ऋतिक रोशन और अनिल कपूर स्टार फिल्म फाइटर आज सिनेमाघर में रिलीज हो चुकी है। सिद्धार्थ आनंद की पिछले साल 25 जनवरी को शाहरुख खान के साथ आई फिल्म पठान रिलीज हुई थी और इस फिल्म से शाहरुख की किस्मत ही बदल गई। इतने सालों के बाद शाहरुख की किसी फिल्म ने इतनी ताबड़तोड़ कमाई की की ₹1000 का जादुई आंकड़ा छू लिया। अब साल 2024 है और 25 जनवरी का दिन है सिद्धार्थ आनंद अपनी एक और फिल्म लेकर आ रहे हैं। देश के दर्शकों के सामने और इस बार भी यह फिल्म देशभक्ति के जज्बे से लबरेज है। इस फिल्म में अनिल कपूर , दीपिका , ऋतिक और करण सिंह ग्रोवर लीड रोल में हैं। अगर आप भी इस वीकेंड पर यह फिल्म देखने जाने का प्लान बना रहे हैं तो आपको यह रिव्यू जरूर पढ़ना चाहिए।

इस फिल्म की कहानी देश पर हुए एक आतंकवादी हमले की कहानी है। देश पर एक आतंकवादी हमला होता है और इसका बदला लेने की जिम्मेदारी वायु सेवा को सौंपी जाती है। पूरी फिल्म इसी मिशन को आधार पर रखकर बनाई गई है। इस मिशन में जुड़े हुए हैं ऋतिक रोशन , दीपिका , अनिल कपूर और करण सिंह ग्रोवर। इस फिल्म की कहानी हर उस सिपाही की कहानी है जो देशभक्त के जज्बे से भरा हुआ है। यह फिल्म वायु सेवा के पायलट की लाइफ की झलक भी दिखती है। कुल मिलाकर यह एक नई कहानी है और इस फिल्म में एरियल एक्शन दिखाया गया है।

फिल्म की शुरुआत होती है इस डायलॉग के साथ , ” दुनिया में मिल जाएंगे आशिक कई , पर वतन से हसीन सनम नहीं होता।

‘ हीरो में सिमटकर , सोने से लिपटकर मरते हैं कई , तिरंगे से हसीन कफ़न नहीं होता। ‘ 

फिल्म की शुरुआत में ऋतिक रोशन इस शेर को सुना कर अपने साथी पायलेट्स के लिए अपने इरादों को जाहिर कर देते हैं। साल 2019 में हुई बालाकोट एयर स्ट्राइक के बाद बहुत सारी फिल्मों की घोषणा हुई थी लेकिन कॉविड-19 की वजह से अधिकतर फिल्में फ्लोर पर जा ही नहीं पाई। अब इस एयर स्ट्राइक से प्रेरित होकर फिल्म फाइटर साल 2024 में रिलीज हुई है।

जैसा कि मैं बता चुकी हूं इस फिल्म को सिद्धार्थ आनंद ने डायरेक्ट किया है। फाइटर में डायरेक्टर के तौर पर उनका कैडर और एक पायदान ऊपर आ चुका है। हालांकि जैसा मैंने पहले बताया फिल्म की कहानी नई जरूर है लेकिन काफी कमजोर कहानी है लेकिन जिस तरह से उन्होंने फिल्म को देशभक्ति के साथ मिलाया है उसे वजह से फिल्म अच्छी लगने लगती है। फिल्म में दीपिका और ऋतिक ने भी बेहतरीन काम किया है इस वजह से फिल्म और भी ज्यादा मजबूत हो जाती है। फिल्म में जिस तरह का एक्शन और विजुअल्स दिखाए गए हैं उसे हिसाब से फिल्म एक नई ऊंचाई को छूती है। इस फिल्म को भारत की पहली एरियल एक्शन फिल्म भी माना जा रहा है। इस तरह से कहा जा सकता है कि सिद्धार्थ आनंद ने काफी ठीक-ठाक डायरेक्शन किया है और अब उन्हें पता चल चुका है कि दर्शकों की नब्ज को कैसे पकड़ा जाना चाहिए। 

यह फिल्म सितारों से सजी हुई एक फिल्म है। इस फिल्म में जहां एक तरफ अनिल कपूर जैसे दिग्गज कलाकार है वहीं दूसरी तरफ ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण पहली बार बातौर लीड एक्टर एक्ट्रेस किसी फिल्म में साथ दिखाई दिए हैं। 

अगर एक्टिंग की बात की जाए तो ऋतिक रोशन फाइटर पायलट के रोल में बखूबी जमे हैं। उन्होंने अपने किरदार को अच्छी तरह पकड़ा है। दीपिका पादुकोण भी पठान के बाद फिर से इस फिल्म में अपनी बेहतरीन एक्टिंग का नमूना देती दिखाई दी हैं। उन्होंने भी फिल्म में बहुत ही अच्छा काम किया है। उन्हें फिल्म में देखकर उनकी पुरानी फिल्मों की याद आ जाती है खास तौर से उनके रोमांटिक सीन काफी अच्छे हैं।

इसके अलावा फिल्म में अनिल कपूर और करण सिंह ग्रोवर भी हैं और दोनों ने भी अच्छा काम किया है। इस फिल्म के विलेन के रोल में ऋषभ साहनी दिखाई दिए हैं लेकिन उन्हें उम्मीद से काफी कम स्क्रीन स्पेस दिया गया है लेकिन इस कम स्क्रीन स्पेस में भी उन्होंने अच्छी एक्टिंग की है।

फिल्म में आशुतोष राणा , शरीब हाशमी और संजीदा शेख भी हैं और इन्होंने भी अपना काम ठीक तरीके से किया है। 

एयर फोर्स की थीम पर बनी यह फिल्म काफी अच्छी फिल्म है। फिल्म की स्टार्टिंग थोड़ी स्लो जरूर लगती है क्योंकि फिल्म की शुरुआत में डायरेक्टर ने कैरेक्टर्स के इंट्रोडक्शन में काफी वक्त लिया है लेकिन इंटरवल से पहले ही फिल्म अपनी वह रफ्तार पकड़ लेती है जो दर्शकों को सिनेमाघर में बनाए रखती है। फिल्म के सेकंड हाफ में कहानी अपने उस मुकाम पर पहुंच जाती है जिसे देखने के लिए दर्शन बेताब होते हैं। फिल्म का क्लाइमेक्स भी बहुत ही बेहतरीन है खासतौर से फिल्म में फाइटर प्लेन के कई जबरदस्त एक्शन फाइट सीक्वेंस है जो आपको बेहद रोमांचक कर देते हैं। जो लोग फाइटर प्लेन की फाइट और एरियल सीन्स देखना चाहते हैं उन्हें यह फिल्म 3D में जरूर देखनी चाहिए।

फिल्म की कहानी ठीक-ठाक है लेकिन सिद्धार्थ आनंद ने उसे बखूबी पर्दे पर सजाया है। फिल्म की सिनेमैटोग्राफी , वीएफएक्स और बैकग्राउंड स्कोर भी काफी अच्छा है जो कहानी के साथ जुड़ाव महसूस करवाता है। हां लेकिन कहीं-कहीं फिल्म का स्क्रीन प्ले कमजोर जरूर हो जाता है। कमजोर स्क्रीनप्ले की वजह से फिल्म की लंबाई थोड़ी ज्यादा लगती है , इस लंबाई को 15-20 मिनट काम किया जा सकता था। अगर ऐसा होता तो फिल्म और भी ज्यादा इंट्रस्टिंग लगती।

अगर आप दीपिका पादुकोण और ऋतिक रोशन के फैन हैं तो आपको यह फिल्म जरूर देखनी चाहिए। इसके अलावा 25 जनवरी को रिलीज हुई यह फिल्म 26 जनवरी को देखने के लिए काफी अच्छा ऑप्शन है। यह फिल्म आपको देशभक्ति के जब्बे से ओतप्रोत कर देगी। यह फिल्म अपने अंत तक जाते-जाते आपको काफी इमोशनल कर देगी और यही इस फिल्म के लिए एक बहुत बड़ा प्लस पॉइंट है।

इस फिल्म को टाइम्स ऑफ़ इंडिया ने 5 में से 3.5 की रेटिंग दी है और अगर इस फिल्म की आईएमडीबी रेटिंग की बात की जाए तो इसे 10 में से 7.3 की रेटिंग प्राप्त है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts