25 जनवरी को रिलीज हुई दीपिका पादुकोण और ऋतिक रोशन स्टारर फिल्म फाइटर तीसरे दिन ही 100 करोड़ के आंकड़े को छू चुकी है। फिल्म वर्ल्ड वाइड ग्रास 100 करोड़ का कलेक्शन थर्ड टिकटिंग डे में कर लिया है।
फाइटर फिल्म का डायरेक्शन सिद्धार्थ आनंद ने किया है और इस फिल्म में दीपिका और ऋतिक के अलावा अनिल कपूर और करण सिंह ग्रोवर भी मुख्य भूमिका में दिखाई दिए हैं।
15वीं की फिल्म है दीपिका की फाइटर जो शामिल हुई 100 करोड़ क्लब में
दीपिका पादुकोण यूं ही बॉलीवुड की सबसे फेमस एक्ट्रेस नहीं हैं। अब जो आंकड़े आप आगे पढ़ेंगे वह आंकड़े पढ़ने से अपने आप यह बात साबित हो जाएगी कि ऐसे ही दीपिका ने अपनी पहचान इंटरनेशनल फिल्म इंडस्ट्री में नहीं बना ली है। दीपिका हॉलीवुड में भी अपना डेब्यू कर चुकी है और जेंडर केज जैसी हॉलीवुड फिल्म में दिखाई दे चुकी है। दीपिका न केवल अपनी खूबसूरती के लिए पसंद की जाती है बल्कि उनकी एक्टिंग स्किल्स की वजह से भी उनके फैन्स उन्हें बहुत पसंद करते हैं।
दीपिका अब तक बॉलीवुड की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में हिस्सा रह चुकी है और अब उनकी फिल्म फाइटर भी 100 करोड़ क्लब में शामिल हो चुकी है। इस फिल्म ने वर्ल्ड वाइड 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है। फिल्म ने पहले दिन 37 करोड़ कमाए थे वहीं दूसरे दिन इस फिल्म ने 55 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया था और तीसरे दिन फिल्म में ग्रास 45 करोड़ की कमाई की।
फाइटर के साथ दीपिका के खाते में 100 करोड़ क्लब वाली 15 फिल्में हो चुकी है लेकिन उससे भी बड़ी बात यह है कि दीपिका ने अब तक कुल केवल 25 फिल्मों में ही काम किया है जिनमें से 15 फिल्में ऑलरेडी 100 करोड़ क्लब में है। दीपिका ने ओम शांति ओम से 2007 में अपना एक्टिंग डेब्यू किया था और यह उनकी पहली फिल्म होने के साथ-साथ 100 करोड़ क्लब में पहुंचने वाली भी उनकी पहली फिल्म थी। इसके बाद दीपिका ने अपने करियर में कई ब्लॉकबस्टर हिट फिल्में दी जिन्होंने हंड्रेड करोड़ क्लब में अपनी जगह बनाई।
बीते साल दीपिका की फिल्म पठान ने 1000 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस किया था और यह फिल्म बीते साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक फिल्म बन गई थी। इस फिल्म में दीपिका बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान के साथ लीड रोल में दिखाई दी थी। दीपिका की फिल्में न केवल ताबड़तोड़ कमाई करती है बल्कि वह बॉलीवुड की हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस हैं। मतलब फिल्म निर्माता और डायरेक्टर्स को उन पर काफी भरोसा है और इस भरोसे के दम पर ही वे उन्हें मोटी फीस चुके हैं।
आईए जानते हैं दीपिका की उन 15 फिल्मों के नाम जिन्होंने जगह बनाई है 100 करोड़ क्लब में
ओम शांति ओम 149 करोड़ लगभग
लव आजकल 119 करोड़ लगभग
हाउस फुल 115 करोड़ लगभग
कॉकटेल 125 करोड़ लगभग
रेस 2 , 161 करोड़ लगभग
ये जवानी है दीवानी 295 करोड़ लगभग
चेन्नई एक्सप्रेस 396 करोड़
रामलीला 201 करोड़
हैप्पी न्यू ईयर 342 करोड़
पीकू 141 करोड़
तमाशा 136 करोड़
बाजीराव मस्तानी 356 करोड़
पद्मावत 546 करोड़
पठान 1040 करोड़
फाइटर 100 करोड़ और आगे कमाई जारी है
फिल्म फाइटर के बारे में अन्य जानकारियां
फिल्म फाइटर शमशेर पठानिया और उसके सपने की कहानी है। शमशेर पठानिया इंडियन एयर फोर्स में पायलट बनना चाहता था और उसे यह मौका मिला। वहीं एक आतंकवादी हमले के बाद पठानिया और उनकी टीम को मिली थी बदला लेने की जिम्मेदारी और इसी की कहानी इस फिल्म में दिखाइए गई है। यह एरियल इलेक्शन फिल्म 25 जनवरी को सिनेमाघर में रिलीज हो चुकी है।