हमारे पास है एक ऐसी लिस्ट जिसमें वह सारी कम्फर्ट मूवीस है जो आपको देखनी ही चाहिए। फिल्में किसी भी व्यक्ति के इमोशंस पर डीप इंपैक्ट डालती हैं और बॉलीवुड भी सालों से यही करता आया है।
1) 3 ईडियट्स

हमें से न जाने कितने लोगों की यह फेवरेट मूवी होगी और न जाने कितने ही लोग होंगे जो हर हफ्ते इस फिल्म को हो देखते होंगे क्योंकि कहीं ना कहीं राजू , रैंचो और फरहान की दोस्ती में हम खो जाते हैं। इस फिल्म में वह सारी बातें हैं जो आपको दिल का सुकून दे सकती है , एक अच्छी एंडिंग और एक बेहतरीन इंस्पायरिंग कहानी।
2) क्वीन
कंगना रनौत की यह फिल्म एक 24 साल की घरेलू लड़की की कहानी दिखती है जो अकेले ही अपने हनीमून पर निकल जाती है , जब उसका मंगेतर उसके साथ सगाई तोड़ देता है। यूरोप घूमते हुए वह अपनी जिंदगी में खुशियां ढूंढती है , दोस्त बनाती है और अपनी आजादी को बहुत इंजॉय करती है। अगर आपको जब वी मेट जैसी मूवी पसंद है तो आपको यह फिल्म भी जरूर देखनी चाहिए।
3) तारे ज़मीन पर

यह फिल्म दिखाती है ईशान नाम के एक स्टूडेंट की कहानी को जो डिस्लेक्सिया से पीड़ित है लेकिन उसके परिवार में यह बात कोई भी नहीं जानता है। उसकी आदतों और सही तरीके से पढ़ लिख ना पाने की वजह से उसके माता-पिता उसे बोर्डिंग स्कूल भेज देते हैं। जल्द ही उसकी मुलाकात एक अनकंवेंशनल आर्ट टीचर रामशंकर निकुंभ से होती है जो उसे बच्चों में दबी हुई खूबियों को ढूंढने की कोशिश करता है। मैं यकीन के साथ कह सकती हूं कि अगर आप एक साथ यह फिल्म शुरुआत से अंत तक देखेंगे तो इस फिल्म की एंडिंग आपकी आंखें नम कर देगी।
4) वेक अप सिड
वेक अप सिड कहानी है सिड मेहरा नाम के लड़के की जो मुंबई में रहता है। ग्रेजुएशन करने के बाद वह अपने पिता के साथ उनके दफ्तर में काम करने लगता है लेकिन वह मुश्किल एक हफ्ते ही काम कर पाता है। उसके बाद उसकी मुलाकात आयशा नाम की लड़की से होती है जो लेखक बनना चाहती है। सिड मुंबई में रचने बसने में आयशा की मदद करता है। दोनों धीरे-धीरे एक दूसरे के करीब आने लगते हैं। सिड जब आयशा से अपने दिल की बात कहता है तो आयशा और उसे रिजेक्ट कर देती है। इसके बाद जो कुछ भी इस फिल्म में होता है वह जानने के लिए आपको यह फिल्म देखनी चाहिए।
5) इंग्लिश विंग्लिश
यह कहानी है एक ऐसी ट्रेडिशनल हाउसवाइफ की जिसे इंग्लिश बोलना नहीं आता है। उसे अपनी बहन की बेटी की शादी के लिए अमेरिका अकेले जाना होता है। अमेरिका जाने के बाद वह एक इंग्लिश स्पीकिंग कोर्स में इनरोल होती है और इसके बाद वह एक नई जिंदगी डिस्कवर करती है। उसमें एक नया कॉन्फिडेंस आता है जो उसकी जिंदगी बदल कर रख देता है।
6) डियर ज़िंदगी
डियर ज़िंदगी कायरा नाम की एक लड़की की कहानी है जो अपनी निजी जिंदगी में रिश्तों को लेकर कई तरह की प्रॉब्लम फेस करती है। उसकी मुलाकात शाहरुख खान यानी डॉक्टर जहांगीर से होती है जो उसकी जिंदगी के मसले सुलझाने में उसकी मदद करता है। यह फिल्म दिल को सुकून देने वाली फिल्मों में टॉप पर है। आलिया की यह फिल्म आपको कहीं ना कहीं अपने करीब लगेगी।
7) द लंच बॉक्स
यह फिल्म इरफान खान की सबसे बेहतरीन फिल्मों में से एक फिल्म मानी जाती है। यह फिल्म कहानी है एक लोनली हाउसवाइफ की जो अपनी शादीशुदा जिंदगी में जान डालने के लिए एक दिन अपने पति को टिफिन भेजती है लेकिन उसका टिफिन गलती से कहीं और डिलीवर हो जाता है।
8) रॉकी और रानी की प्रेम कहानी
रॉकी और रानी की प्रेम कहानी एक ऐसी फिल्म है जो रिसेंटली रिलीज हुई थी। यह एक रोमांटिक कॉमेडी मूवी है लेकिन इसका अंत आपके दिल में सुकून पैदा करने वाला है। इस फिल्म में वह सब कुछ है जो बॉलीवुड की ट्रेडमार्क फिल्मों में होता है यानी फैमिली ड्रामा , इमोशंस , केमिस्ट्री और बेहतरीन गाने।
9) जिंदगी ना मिलेगी दोबारा

जिंदगी ना मिलेगी दोबारा तीन दोस्तों की बैचलर ट्रिप की कहानी है। जिसमें वह स्पेन जाते हैं और अपनी जिंदगी की खोई हुई खुशियों को ढूंढने की कोशिश करते हैं जो भाग दौड़ में है कहीं गुम हो चुकी है। यह पिक्चर एक ऐसी फिल्म है जो गहराई से आपके दिल में बस जाती है। इस फिल्म में बैकग्राउंड में फरहान की आवाज में जो शायरी चलती है वह दोनों को छू लेने वाली है।
10) दिल धड़कने दो

इस फिल्म को देखने के बाद आप खुद ब खुद यह समझ जाएंगे कि इस लिस्ट में यह फिल्म क्यों है। वास्तव में इस फिल्म के बारे में बहुत कम चर्चा हुई लेकिन यह फिल्म चर्चा के योग्य है। यह फिल्म कहानी है ऐसे कपल्स की जो शादी के नाम पर सालों साल साथ रहते हैं लेकिन क्या उनके बीच एक शादीशुदा जोड़े जैसा कुछ होता है या नहीं। लोग प्यार तो करते हैं पर निभा नहीं पाते हैं। यह फिल्म आपको अपने अंत तक उसे कंफर्ट जोन में पहुंचा देगी जो लोग आज ढूंढना चाहते हैं।
11) जब वी मेट
गीत को कौन नहीं जानता है। मुझे लगता है कि दर्शक करीना कपूर को सबसे ज्यादा गीत के रूप में ही याद करते हैं। जब वी मेट कहानी है दो ऐसे लोगों की जो अपनी-अपनी लाइफ में अलग-अलग मुकाम पर हैं लेकिन जब उनकी जिंदगी आपस में टकराती है तो एक बेहतरीन कहानी सामने आती है। यह फिल्म बॉलीवुड की फाईनेस्ट रोमांटिक कॉमेडी फिल्मों में से एक है। यह एक टोटल फील गुड मूवी है जो आपको भीतर से खुश कर देगी। अगर इस लिस्ट में यह फिल्म नहीं होती तो मेरी यह लिस्ट अधूरी रह जाती।
बॉलीवुड में इन फिल्मों के अलावा भी कई ऐसी फिल्में है जो देखनी चाहिए जिन्हें देखकर आप 100% कंफर्ट महसूस करेंगे। इन फिल्मों में जाने तु या जाने ना , कल हो ना हो , कभी खुशी कभी गम जैसी फ़िल्में भी हैं पर मेरे लिए इस लिस्ट में जो फिल्में हैं वह बेहद जरूरी है क्योंकि इन फिल्मों ने ना केवल मुझे झखझोर जोड़कर रुलाया है बल्कि बहुत गुदगुदाया भी है।